Ghalib Love Shayari 1

Ghalib Love Shayari

Ghalib Love Shayari: Dukh de kar sawal karte ho

Dukh de kar sawaal karte ho,
Tum bhi ghalib kamaal karte ho.

Dekh kar pooch liya haal mera,
Chalo kuch toh khayaal karte ho,

Shehar-e-dil me ye udasiya kaisi..?
Ye bhi mujhse sawaal karte ho.

Marna chahe toh mar nahi sakte,
Tum bhi jeenaa muhaal karte ho..

Ab kis kis ki misaal doon tumko ?
Har sitam be-misaal karte ho….!!!

Ghalib Love Shayari: दुख दे कर सवाल करते हो
दुख दे कर सवाल करते हो,
तुम भी ग़ालिब कमाल करते हो।

देख कर पूछ लिया हाल मेरा,
चलो कुछ तो ख्याल करते हो,

शहर-ए-दिल में ये उदासिया कैसी..?
ये भी मुझसे सवाल करते हो.

मरना चाहे तो मर नहीं सकते,
तुम भी जीना मुहाल करते हो..

अब तुम किसकी मिसाल दूं?
हर सितम बेमिसाल करते हो….!!!

English Translation of

Ghalib Love Shayari: Dukh de kar sawal karte ho

You ask hurtfully,
You too Ghalib do wonders.

Seeing me asked about my condition,
Let’s think about something

How is this sadness in city of my heart?
You also ask me this question.

If you want to die, you cannot die.
You also make life easy..

Now whose example should you give?
You do every torture unmatched….!!!

Click on the link for Mirza Ghalib Famous Poetry

For Best Life Changing Inspirational Stories, Quotes & Best Reads Click

Click & follow for Mirza Ghalib famous poetry Images on Instagram

Click & follow for Ghalib Shayari Images on Pinterest

60 Motivational Shayari in Hindi

60 Motivational Shayari in Hindi

1. मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?, हौसला हो तो फासला क्या है

Motivational Shayari in Hindi

2. वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे

3.काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

4.बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो

5. हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!

6. जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!

7. हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं

8.हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं

9. हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!

10. न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने खुद से वादा किया है।

Motivational Shayari in hindi

11. बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!

12. सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं!

13.ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो

14. आंधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा,उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा

15. सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!

16. लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं

17. अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो!

18. क्यूं डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!

19. ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला नहीं, बदलाव लाने की सोच रखते है!

20. चल यार एक नई शुरुआत करते है,जो उम्मीद जमाने से की थी,वो अब खुद से करते है!

Motivational Shayari in hindi

21. वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो

22. जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!

23. बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता!

24. कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले

25. कभी खुद से मिल कर देखो, कभी खुद संग चल कर देखो, ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम, कभी तो खुद से मिल कर देखो

26. अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल बहुत करीब है, बस आगे बढ़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है!

27. बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो

28. जिंदगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

29. मुश्किलों से कह दो उलझा न करें हम से, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें

30. जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए

Motivational Shayari in hindi

31. होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे, धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!

32. वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से

33. भंवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो!

34. राह संघर्ष की जो चलता है,वही संसार को बदलता है,जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है!

35. तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

Top Inspiring Shayari: Aandhiyon mein bhee

36. जो यकीन के राह पर चल पड़े, उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी

37. रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा !

38. फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में!

39. हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !

40.एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,आंख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

Motivational Shayari in hindi

41. जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !

42. वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं, हम लड़ेंगे… हम खुदाओं से लड़े हैं

43. उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।

44. जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये!

45. जिंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हंसकर हमें, आजमाइश की हदों को,आजमाना चाहिए

46. मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह, मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

47. आए हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे

48. संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब जग किसी पर हंसा है, तब-तब उसी ने इतिहास रचा है

49.अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फैसला,जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

50. कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हसरत, लेकिन इसी में दुनिया की दास्तां है

Motivational Shayari in Hindi

Greatest Motivational Quotes1: Haar ho jati hai Jab Maan

51. हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से

52. दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, यह एक चिराग कई आंधियों पर भारी है

53. मंजिल मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है

54. कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर, मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिलता है

55. इन्हीं गम की घटाओं से खुशी का चांद निकलेगा, अंधेरी रात के पर्दों में दिन की रोशनी भी है

56. हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत, मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से

57. यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूं, धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते

58. कल यही ख्वाब हकीकत में बदल जाएंगे, आज जो ख्वाब फकत ख्वाब नजर आते हैं

59. चलो चांद का किरदार अपना लें हम दोस्तों, दाग अपने पास रखें और रोशनी बांट दे

60. जब पढ़ते-पढ़ते रातें छोटी लगें, तो समझ लेना जीत का जुनून,सर पर सवार है!

Mirza Ghalib Famous Shayari 20 | मिर्ज़ा ग़ालिब के मशहूर 20 शायरी

Click link for For Motivational Shayari in hindi

Click on link to follow us on instagram for best of Shayari